देवरिया, दिसम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। हत्या जैसे गंभीर मामले में लापरवाही बरतने और लेन देन के आरोप पर थानाध्यक्ष भटनी सुशील कुमार को एसपी संजीव सुमन ने शुक्रवार की शाम निलंबित कर दिया। अभी वहां किसी नए थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं हुई है। थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद महकमे में खलबली मच गई है। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम नोनापार के रहने वाले जितेंद्र यादव के पट्टीदार दिनेश यादव व अन्य लोगों ने सात दिसंबर को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे जितेंद्र घायल हो गए। इस मामले में जितेंद्र की पत्नी विद्यावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि दिनेश यादव की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बीच बीआरडी मेडिकल कालेज में 12 दिसंबर को उपचार के दौरान जितेद्र की मौत हो गई। इसके बाद थानाध्यक्ष ने इस मामल...