बागपत, अगस्त 4 -- कोरोना काल में कस्बे में दूध व्यापारी की हत्या के मामले में धरना प्रदर्शन करने और रोड जाम करने के फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया हैं। सोमवार को उसने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोरोना काल में वर्ष 2020 में पूरे जनपद में धारा 144 लगी हुई थी। तभी कस्बे में 11 फरवरी 2020 को दूध व्यापारी राकेश यादव की जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में सपाइयों ने धारा 144 का उल्लंघन किया था। सपा नेता डा. जितेंद्र यादव के नेतृत्व में उन्होंने कस्बे में जुलूस निकाला था। बाजार पुलिस चौकी पर रोड जाम किया था। तीन दिनों तक यादव चौक पर धरना दिया था। पुलिस ने तभी 59 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्ज शीट पेश की थी। लेकिन एक आरोपी को छोड़कर बाकी सभी फरार चले आ रहे थे। अभी तक उन्होंने जमानत भी नह...