बक्सर, नवम्बर 18 -- फैसला 26 साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा, ब्रह्मपुर में हुई थी घटना दो महिलाओं को आरोपमुक्त करते हुए आरोप पत्र दायर किया था बक्सर, विधि संवाददाता। हत्या के एक मामले में अदालत ने भाजपा नेता समेत तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आर्थिक दंड भी लगाया है। हत्या की घटना करीब 26 साल पहले हुई थी। अपर लोक अभियोजक शेषनाथ सिंह ने बताया कि घटना 8 मई 1999 को ब्रह्मपुर चौरास्ता के पास हुई थी। विवादित जमीन पर घेराबंदी कर रहे लोगों का विरोध करने पर दयाशंकर प्रसाद व उनके भाई रामाशंकर प्रसाद पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। हमले में रामाशंकर प्रसाद को सिर में गंभीर चोट लगी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए थे। दयाशंकर प्रसाद ने इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे की सुनवाई अपर जि...