नोएडा, अप्रैल 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। लुक्सर गांव के युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपी पक्ष पर फैसला करने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लुक्सर गांव में 17 अगस्त 2024 को विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के पांच लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो आरोपी हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से छूटकर बाहर आ गए अब इस मामले में विनय के चाचा ने आरोपी पक्ष पर मुकदमे में फैसला करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि एक आरोपी का भाई अपने साथी के साथ उसे गांव में एक कार्यक्रम में मिला। उसने मुकदमे में फैसला करने के लिए कहा और धमकी दी कि फैसला नहीं किया तो ...