मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संभल के थाना मिठनपुर मौजा निवासी किशनवीर पुत्र पर्वत सिंह का शव ढकिया नरु के जाने वाले रास्ते पर 31 जुलाई को खेत में भरे पानी में पड़ा मिला था। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने कोतवाली में मृतक की पत्नी पिंकी के अलावा अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच में मृतक की पत्नी पिंकी और उसके प्रेमियों पर हत्या का आरोप लगा। पुलिस ने पिंकी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घटना में नामजद आरोपी अवनीश कुमार भारद्वाज पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी गांव रामपुरा, थाना सोनकपुर फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था। रविवार को पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...