कन्नौज, जुलाई 6 -- ठठिया, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के मुन्नापुर्वा गांव में शुक्रवार को बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष के दौरान फावड़ा से हमला कर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मुन्नापुर्वा गांव निवासी शिव प्रकाश यादव पुत्र प्रेमबाबू यादव की शुक्रवार को उसके दो भाइयों एवं साले ने मिलकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के भतीजे शुभम यादव ने चार लोगों के खिलाफ अपने चाचा की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शनिवार को ठठिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में ठठिया थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि आरोपी मोनू यादव पुत्र मुन्ना सिंह निवासी लहरापुर कानपुर देहात, कुं...