गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। अदालत ने 21 वर्ष पहले बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव के भाई की हत्या के मामले में सोमवार को पूर्व पार्षद समेत दो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। दोनों को चार अक्तूबर को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता नवीन त्यागी ने बताया कि अशोक नगर निवासी नरेश यादव और उनका भतीजा जितेंद्र यादव 14 नवंबर 2004 को रामनगर स्थित दफ्तर पर बैठे थे। वहां हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से नरेश यादव की मौत हो गई थी। मृतक के भाई विजयपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पूर्व पार्षद मनीष पंडित उर्फ पप्पू और उसके साथी मनोज फौजी का नाम सामने आया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। चार अक्तूबर को मामले की सुनवाई एडीजे 12 कोर्ट क...