पटना, नवम्बर 21 -- पटना पुलिस ने बीते 24 घंटे में हत्या के अलग-अलग मामलों के पांच आरोपितों समेत कुल 113 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो कुर्की की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 20 नवंबर को सालिमपुर, दुल्हिन बाजार और रानीतालाब थाना क्षेत्र से हत्या के पांच आरोपितों को दबोचा। वहीं, हत्या की कोशिश में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान शराब तस्कर और शराब की आपूर्ति करने वाले 20 और शराब पीने वालों 27 लोगों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्करों से 118 लीटर अंग्रेजी शराब, 641 लीटर देसी शराब, 208 ग्राम गांजा और 3260 रुपये बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने छह वाहन जब्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...