चतरा, जुलाई 30 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाने में सोमवार की रात डोडागड़ा निवासी सपना देवी की फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में सपना की मां बड़वार गांव निवासी अनीता देवी ने राजपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। जिसमे सपना के पति मिथिलेश सिंह, ससुर शंभू सिंह, सास सरोज देवी, सिंकु देवी बड़ी गौतनी, अमर सिंह देवर एवं अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराई है। जिसमें आरोप है कि दहेज को लेकर सपना को बराबर ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे, और मुझे शक है कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर जान मारकर इन लोगों ने साजिश के तहत फांसी का रूप दे दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा।

हिं...