एटा, सितम्बर 15 -- अलीगढ़ में हुई हत्या के मामले में पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके घरवालों को धमका रहे हैं। जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। कार्रवाई के बजाए मामले के विवेचक बदल दिए जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। उक्त बातें सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एपी सिंह ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। सोमवार को रोडवेज बस स्टेंड स्थित एक रेस्टारेंट में प्रेसवार्ता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के बीमानगर निवासी कौशल कुमार के भाई गौरव कुमार की 24 अप्रैल 2024 को शादी के कार्ड बांटने जाते समय गांव नयाबांस इमलानी में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में गांव के ही सेठीराम, राजवीर, सतपाल, धर्मेन्द्र, सत्यप्रकाश पर थाना हरदुआगंज में हत्या की रिपो...