श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजापुररानी के मजरा लबेदपुर निवासी एक किशोर की हत्या कर शव बोरे में भरकर बूढ़ी राप्ती नदी में छिपाया गया था। इस मामले में पिता ने गांव के ही दो भाइयों पर हत्या का केस दर्ज कराया था। तब से दोनों भाई न्यायालय का चक्कर लगा रहे थे। शुक्रवार को जिला जज ने आरोपी भाइयों को दोषमुक्त कर दिया। मुकदमे में आरोपी भाइयों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अशोक पाठक व कौशलेंद्र विक्रम यादव ने बताया कि लबेदपुर निवासी प्रहलाद पासी ने भिनगा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसका पुत्र विक्रम (मृतक) 20 जून 2016 को अपनी मां गंगा देवी के साथ गांव के ही माधव के पुत्री की शादी में नाच देखने गया था। वहां से मध्यरात्रि के करीब गंगा देवी घर लौट आई थी, जबकि विक्रम नाच देखने के लिए रु...