पलामू, नवम्बर 7 -- छतरपुर। पलामूं जिले के छतरपुर थाना की पुलिस ने पांच वर्षो से अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी चितरंजन यादव उर्फ सीके को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि बाघामाड़ा इलाके में 5 वर्ष पहले साजिश के तहत 40 वर्षीय सीता भुईयां की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया गया था। वह छतरपुर शहर में एक निजी विद्यालय का संचालन भी है। सीता भुइयां की जमीन से वह बिजली तार अपने घर ले जाना चाहता था। इसका विरोध करने पर उसने सीता भुइयां की गला दबाकर हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया था और इसे आत्महत्या का रूप से देने का प्रयास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...