दरभंगा, मई 26 -- केवटी। स्थानीय पुलिस ने हत्याकांड में दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार महिलाओं में प्रखंड के लालगंज गांव के राज कुमार साह की पत्नी मीना देवी तथा पुत्री अंजलि कुमारी शामिल हैं। मालूम हो कि गत 26 अप्रैल को मधुबनी जिले के नगर थाने के खजुरी गांव के कन्हैया साहू की लालगंज गांव में हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में मृतक के पिता गंगा साहु ने केवटी थाने में 29 अप्रैल को हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी। इसमें लालगंज गांव की अंजलि कुमारी, उसकी मां मीना देवी, भाई दीपक साह, बहन सावित्री देवी, भाभी निशा देवी, सहेली खुशकला कुमारी सहनी तथा जीजा व मधुबनी जिले रहिका थाने के ठुमरी गांव के रितेश कुमार साह को आरोपित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...