फिरोजाबाद, सितम्बर 15 -- न्यायालय ने बरात में गए युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 40-40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। थाना जसराना के नगला सुखी निवासी रामवीर सिंह ने 30 नवंबर-2019 को मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपने मामा के नाती पंकज निवासी पैंढत थाना एका की बरात में दारापुर रसैनी गया था। बरात में विकास और जीतू सहित अन्य लोग कुर्सी पर बैठे थे। तभी धीरज उर्फ धीरा और दीपक निवासीगण दारापुर रसैनी लाइसेंसी असलहा लेकर पहुंच गए। जीतू और अंकित को गाली देते हुए बोले बरात में बहुत बन रहे थे। धमकी देने के बाद फायरिंग कर दी। जीतू और अंकित गोली लगने से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय जीतू की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्या और जानलेवा हमले में दीपक उर्फ दिलीप और धीरज उर्फ धीरा के वि...