जौनपुर, अगस्त 9 -- जौनपुर, संवाददाता। करीब 15 साल पहले आम बीनने के विवाद में लाठी, डंडे, सरिया और असलहा से मारकर की गई हत्या के मामले में दोषी पाए गए पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पीएन पाडेय की अदालत में सुनाया गया। 30 हजार पांच सौ रुपये अर्थदंड भी लगाया गया। बरसठी थाना क्षेत्र के बिलवना खुर्द गांव निवासी राजकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि 28 जून 2010 को उनकी पुत्री आम बीनने के लिए बगीचे में गई थी। हमारे पड़ोसी तूफानी, राय साहब, लाल साहब, कलंदर, रविंद्र, सिकंदर, शेर बहादुर व अशोक ने बेटी को अपशब्द कहकर भगा दिया था। पूछताछ करने के लिए राजकुमार आरोपियों के घर गए तो सभी आरोपी लाठी, डंडा, सरिया व असलहा से मारने पीटने लगे। राजकुमार शोर मचाते हुए अपने घर की तरफ भागे। बीच बचाव कर...