कुशीनगर, दिसम्बर 6 -- कुशीनगर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर संजीव कुमार त्यागी ने शुक्रवार को दो साल पूर्व हाटा कोतवाली के मठिया मिश्र गांव में रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश में हुई हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को दोषी करार देते उम्रकैद की सजा सुनाई है। गांव में दो साल पूर्व पुरानी रंजिश में रास्ते से गुजरने के दौरान घर में बंद कर आरोपियों ने पिटाई की थी। उसकी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के डीजीसी अपराध जीपी यादव के मुताबिक 27 अगस्त 2023 को हाटा से बाजार करके घर लौट रहे दूधनाथ पुत्र रामश्रृंगार यादव की हाटा से बाजार करके लौटने के दौरान मठिया मिश्र गांव में पुरानी रंजिश को लेकर छेदी मिश्र के तीन बेटों ने पिता के ललकारने पर लाठी-डंडा से पिटाई की। इसके बाद घर में बंद कर...