बागपत, अक्टूबर 30 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के साथी नितिन उर्फ सोनू छिल्लर निवासी तमेलागढ़ी की जमानत याचिका खारिज कर दी। इस हत्याकांड में आरोपी ज्ञानेंद्र ढाका दिल्ली, तो उसके साथी बागपत और मेरठ समेत कई अन्य जेलों में बंद है। ढिकौली गांव में 28 अक्तूबर 2024 की रात में हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की पांच गोलियां मारकर और बलकटी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक के भाई नवीन ढाका ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सुनील राठी गिरोह के सदस्य सोनू निवासी तमेलागढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि हत्यारोपी संजय उर्फ पिंटू ने एक मुकदमे में जमानत तुड़वाकर मेरठ न्यायालय म...