सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर। हत्या के मामले में एक व्यक्ति को धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोर्ट परिसर के बाहर उसे धमकी दी गई है। आरोप है कि जेल में बंद मुख्य आरोपी दो अन्य हत्यारोपियों से धमकी दिलवा रहा है। पीडि़त ने कोतवाली सदर बाजार में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नागल निवासी असजद ने कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले में बताया कि पांच फरवरी 2024 को उसके भाई अमजद की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में थाना नागल में मुकदमा हुआ था। हत्यारोपी शोएब और आबाद को हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जबकि आरोपी सुहेल अभी जिला कारागार देवबंद में बंद है। असजद का आरोप है कि छह जनवरी 2025 को वह अपने रिश्तेदारों जुल्फान पुत्र यामीन व हुसैन पुत्र नईम के साथ मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी में आया था। वहां से वापस लौटते सम...