मथुरा, अक्टूबर 24 -- राया। थाना पुलिस ने गांव भीतेला में पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध की हत्या के मामले में तहरीर मिलने पर चार नामजदों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि विगत दिन खेत पर जा रहे किसान बच्चू सिंह (60) से पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही नामजदों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसका बुजुर्ग किसान ने विरोध किया। आरोप है कि नामजदों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता के साथ मारपीट की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे उनके बेटे रूप राम को भी नामजदों ने बुरी तरह से मारपीटकर घायल कर दिया था। विवाद की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिये भिजवाया था। गुरुवार को उपचार के दौरान बच्चू सिंह की मौत हो गयी थ...