कटिहार, फरवरी 23 -- कोढ़ा, एक संवाददाता बीते गुरुवार को रुपया लेनदेन के मामले में किसान पिंटू शर्मा की गला दबाकर की गई हत्या के आरोप में थाना में पांच लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गयी। जिसमें चार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजा गया है। वही एक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि मेरे पड़ोसी पार्वती देवी और उनके परिवार से अच्छा संबंध था। इस बात को लेकर ब्याज पर रुपए की लेनदेन चलता था। धीरे-धीरे ब्याज और मूलधन जोड़कर चार लाख 59 हजार बकाया हो गया। बीते गुरुवार के दिन पैसा देने के बहाने अपने घर बुलाया था और उसी दिन की देर रात गला दबाकर हत्या कर शव को अपने घर के शौचालय टैंक में छुपा दिया था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव‌ को उनके परिजनों को सौंप दिया। उनके परिजन भागलपुर जिले के थाना बिहपुर के हरियो ग...