मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- ढाई साल पूर्व किसान की पीट-पीटकर हत्या के मामले में उसकी बेटी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर नामजद दो आरोपियों के साथ चार अन्य आरोपियों को तलब करने की मांग की थी। कोर्ट में वादी व गवाहों के बयान दर्ज किए गए । कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार करते हुए चार आरोपियों को तलब कर लिया है। चारों को दस सितम्बर कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व योगेन्द्र पंवार ने बताया कि 4 अप्रैल 2023 को किसान अशोक कुमार निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी की हत्या कर दी गयी है। उसका परिक्रमा मार्ग स्थित बाग में पडा मिला था। हत्या में ललित बालियान व विनय कुमार प्रमुख को नामजद किया गया था। पुलिस ने विवेचना करते हुए दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वरिष्ठ अ...