बागपत, अगस्त 25 -- चांदीनगर थाना पुलिस पर हत्या के मामले में सिखेड़ा गांव निवासी स्कूल संचालक को चार दिनों तक अवैध हिरासत में रखने और थर्ड डिग्री दिए जाने का आरोप लगा है। पीडित मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और पत्नी ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाने पर तहरीर देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक समेत कई पुलिस कर्मियों पर थर्ड डिग्री देने और नकदी लूटने का आरोप लगाया है। स्कूल संचालक की पत्नी पिंकी ने बताया कि वह चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी ख्वाजा नंगला निवासी सुधीर मान के साथ हुई थी। शादी के बाद वह और उसका पति सिखेड़ा में रहने लगे थे। पति ने गांव में ही अपना निजी स्कूल खोला हुआ है। बताया कि 20 अगस्त को उसके पति रहस्मय ढंग से लापता हो गए, जिसकी सूचना उन्होंने एसपी के साथ ही सीओ बागपत को दी थी। इसी बीच उन्हें पता चला...