बक्सर, अगस्त 2 -- पेज 3, हत्या मामले में एक ही परिवार के छह को उम्रकैद बक्सर, विधि संवाददाता। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अनुपम कुमारी के न्यायालय द्वारा भीखनपुर थाना इटाढी निवासी कुंजन गिरी, प्रिंस गिरी उनके पिता शिवदानी गिरी और शिवदानी गिरी के भाई राधेश्याम गिरी पिता जयनारायण गिरी व पिता बनारसी गिरी को हत्या के आरोप में दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2019 को मृतक सत्येंद्र सिंह उर्फ घुरहू सिंह सुबह 7:30 बजे चांदुडिहरा टेंपू स्टैंड के पास से दूध बेचकर घर वापस जा रहे थे। तभी गांव के पुल के पूरब तरफ पीपल के पेड़ के पास शिवदानी गिरी, राधेश्याम गिरी, जयनारायण गिरी, बनारसी गिरी हाथ में हथियार लेकर पहले से घात लगाए बैठे थे जिन्होंने ने सत्येंद्र सिंह को घेर लिया। इसके बाद कुंजन गिरी और प्रिंस गिरी अपाच...