चतरा, सितम्बर 16 -- चतरा विधि संवाददाता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेंदु कुमार शर्मा की अदालत ने सोमवार को हत्या के एक मामले में हंटरगंज निवासी जय राम कुमार यादव को आजीवन कारावास और 25 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है। इस मुकदमे में अपर लोक अभियोजक नंदलाल प्रसाद सिंह ने सरकार की तरफ से जोरदार बहस करते हुए 15 गवाहों की गवाही कराकर अभियुक्त को सजा के अंजाम तक पहुंचाया। यह मामला हंटरगंज थाना कांड संख्या 142, 2023 दिनांक 16 जुलाई 2013 का है। इस मुकदमे की सूचक कंचन देवी ने थाना में दिए अपने आवेदन में आरोप लगाया है, की पुरानी भूमि विवाद को लेकर दिनांक 16 जुलाई 2023 को 12 बजे दिन में जयराम कुमार यादव और अन्य अभियुक्त गांव के लोग मिलकर हरवे हथियार टांगी, रोड, लाठी, डंडा लेकर घर में आ धमके और घर को घेर लिया। और सभी लोग मिलकर के दरवाजा तोड़ने ...