जमुई, मई 4 -- हत्या के मामले में एक को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा हत्या के मामले में एक को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा चकाई के बाराजोर में घटित हुई थी घटना जमुई। नगर प्रतिनिधि जमुई के एडीजे द्वितीय ने हत्या के एक मामले में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना अभी से लगभग 4 साल पहले 2021 की है। 25 अगस्त 2021 की रात में 10-11 बजे सूचिका सोनिया किस्कू के पति अर्जुन हेंब्रम और ससुर चतुर हेंब्रम को उसके बाराजोर टोला पहाड़ थाना चकाई जिला जमुई में 10-12 आदमी नक्सली वर्दी में घर में घुस गए और पति अर्जुन हेंब्रम और ससुर चतुर हेंब्रम को खींचकर घर से बाहर निकाल कर गोली मारकर हत्या कर दी। सभी जाते-जाते नक्सली पर्चा भी दरवाजा पर फेंक गया था जिसमें लिखा था कि एसपीओ एवं मुखबिरी के आरोप में चतुर हेंब्रम एवं अर्जुन हेंब्रम की हत्या किया ...