छपरा, जुलाई 31 -- गड़खा, एक संवाददता। गड़खा गांव के नसिया में बीते 25 जुलाई की शाम बाइक सवारों अपराधियों द्वारा की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया पिंटू कुमार डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ़्तारी दरियापुर थाने के शोभपुर गांव से हुई। छापेमारी टीम में गड़खा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, दरियापुर थानाध्यक्ष व अन्य शामिल थे। इस मामले में एक अन्य आरोपित की पहले ही गिरफ़्तारी हो चुकी है। बीते 25 जुलाई की शाम ताड़ी पीने के दौरान ताड़ी के बकाये पैसे को लौटाने को लेकर हुए विवाद में लवकुश कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की माँ तेतरी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करा कर छह नामजद और तीन अज्ञात लोगों को आरोपित किया था। जलालपुर में टोटो से 160 लीटर शराब बराम...