मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के चार लोगों की हत्या के मामले में विशेष कोर्ट में आरोप गठन के बाद उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी गई है। इन सभी को परिचारी के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति जिलाधिकारी ने दी है। इसकी जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इनके कागजात के सत्यापन के बाद उपविकास आयुक्त ने चारों को नियुक्ति पत्र दिया। इनमें मोतीपुर के संदेश कुमार की पत्नी रंजना भारती, नगर थाना के भुटारी मल्लिक की पत्नी गुजरी देवी, हथौड़ी के अवध पासवान की पत्नी रीना देवी व सरैया के कमलेश दास की पत्नी कांती देवी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...