नैनीताल, जून 13 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल सुबीर कुमार की अदालत में थाना भीमताल अंतर्गत वर्ष 2019 में हुई हत्या के मामले सरकार बनाम नीलम व दो अन्य का विचारण चल रहा है। न्यायालय ने नीलम की जमानत निरस्त करते हुए उसे पुनः न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। अभियोजन पक्ष की ओर से अब तक मृतक अवतार सिंह पुत्र गुलजार सिंह, निवासी ग्राम घसीटपुर, जिला अंबाला, हरियाणा के परिजनों सहित कुल 17 गवाहों के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं। अभियोजन के अनुसार, 15 मई 2019 को मृतक की पत्नी नीलम निवासी फर्स्ट फ्लोर, शामिया लेकसिटी, काशीपुर रोड, रुद्रपुर ने अपने सहयोगियों अजय कुमार यादव पुत्र हीरालाल निवासी मुरादाबाद महापुर, मछली बाजार ईटहरा, जिला जौनपुर एवं मनीष मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा निवासी ग्राम नंदौत थाना फूलपुर, जिला प्रयागराज क...