हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। टांडा जंगल में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक ने मुश्किल वक्त में दस लाख रुपये अपने मुंह बोले साले को उधार दिए थे। यह रकम वापस मांगने पर आरोपी साले से अपने दो साथियों के साथ मिलकर जीजा की हत्या की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके से हत्या का प्रयुक्त डंडे को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वार्ड 37 बिठौरिया हरिपुर सील थाना मुखानी निवासी बालम सिंह बिष्ट पुत्र आनंद सिंह बिष्ट मुख्य आरोपी है। उसके साथ सालम कॉलोनी पनियाली थाना मुखानी निवासी हरीश सिंह नेगी पुत्र राम सिंह और बजूनिया हल्दू कठघरिया थाना मुखानी निवासी उमेश सिंह बोरा उर्फ अनिया पुत्र बहादुर सिंह बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...