बिजनौर, अप्रैल 8 -- कहावत है कि भाई भाई का मजबूत बाजू होता है। मुसीबत आने पर सब साथ छोड़ सकते है, लेकिन भाई साथ खड़ा रहता है। इस कहावत को पत्थर दिल मानव उर्फ मंटू ने गलत साबित कर दिया। बेदर्द मंटू भाई का गला काटने के बाद बराबर के कमरे में आराम से जाकर सो गया। सुबह मोंटी बजरंगी की हत्या का शोर सुनकर अपने कमरे से झूमता निकला और नशा होने का नाटक करने लगा। सौतेले भाई मानव उर्फ मंटू ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर रविवार को ही हत्या की पटकथा तैयार कर ली थी। जिसके तहत मोंटी बजरंगी को राजमा की सब्जी में नींद की गोली एटेविन मिलाकर रख दी थी। रात करीब साढ़े दस मोंटी बजरंगी घर आया था और कुछ देर रूक बिना खाना खाए घर से चला गया था। इससे मंटू व उसके मां-बाप परेशान हो गए थे। उनको अपनी योजना फेल होती दिखाई दे रही थी। कुछ देर बाद मोंटी के आने के बाद उसे नींद की...