वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, संवाद। युवक की हत्या के बाद बोरी में भरकर फेंकी गई लाश मंगलवार को लहरतारा में रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिली। युवक का सिर धड़ से अलग था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव कई दिन पुराना है। लहरतारा वाशिंग पिट लाइन जाने वाले मार्ग के निकट बने रेलवे फाटक के पास झाड़ियों से दुर्गंध आने पर राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो बोरी 30 वर्षीय युवक का शव मिला। कमर के ऊपर का हिस्सा क्षत-विक्षत और सिर धड़ से अलग था। लाश काफी सड़ चुकी थी। युवक ने स्लेटी रंग की जींस पहनी थी। जीआरपी ने शव मर्चरी में रखवाकर मृतक की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...