एटा, अगस्त 10 -- घर से बुलाकर ले जाकर युवक की हत्याकर शव को फेंका गया था। नदी के पास मिले युवक के शव की पहचान हो गई। चाचा ने तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में मां ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि शनिवार दोपहर को थाना बागवाला के गांव राजपुर स्थित काली नदी के पास एक युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा था। शनिवार रात को जानकारी होने के बाद घरवालें पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। शव की पहचान मोहित (26) पुत्र राजेन्द्र निवासी नगला चमन थाना जैथरा के रूप में की। मृतक के चाचा राजेश का आरोप है कि गांव बिछंद निवासी शिवम शुक्रवार को घर से भतीजे मोहित को बुलाकर लेकर गया था। आखिरी बार भतीजे को आरोपी शिवम, इसके साथी छोटू, मोहित पुत्र ओमकार निवासी बिछंद थाना जैथरा के साथ एक ढाबा प...