बदायूं, अगस्त 13 -- क्षेत्र के गांव मालिन गौटिया के रहने वाले 42 वर्षीय मुकेश की रामगंगा में तलाश के लिए पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि 7 अगस्त की शाम पड़ोसी इंद्रपाल का साला लालाराम नई बाइक खरीदने पर दावत देने के बहाने मुकेश को घर से बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर शव को रामपुर जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र की कोसी-शाहाबाद गंगा में फेंक दिया। पांच दिन से लापता मुकेश की तलाश में परिजन खुद भी जुटे रहे, लेकिन शव नहीं मिला। सोमवार को शव बरामद न होने और कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने वजीरगंज थाने के सामने जाम लगाया था। एसआई मनोज धामा के नेतृत्व में पुलिस टीम और गोताखोर रामगंगा में तलाशी कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। परिजनों का कहना है कि आरोपी लालाराम ने वारदात कबूल की थी, फिर भी अब तक न तो हत्य...