शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- हाईवे किनारे युवक की हत्या कर शव को जलाने के मामले में मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने क्षेत्र के कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके साथ ही पुलिस अन्य जनपदों में भी दर्ज हुई गुमशुदी की जांच पड़ताल करने में लगी है। नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास से जाने वाले चकरोड पर नगरिया गांव निवासी वीरपाल के खेत में गेहूं काटने के बाद बची हुई परली में मंगलवार की देर रात अज्ञात युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया था। बुधवार को एसपी राजेश द्विवेदी व एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कोतवाल राकेश कुमार को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने संदिग्ध लगभग 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी। चर्चा है कि मृतक युवक को ...