एटा, जनवरी 20 -- घटना के बाद आरोपी कमल सिंह ने खुद को मारने का विचार किया था। आत्महत्या करने के लिए मैनपुरी रोड की तरफ गया था। इसी समय बेटी ने कॉल कर दी थी। इसके बाद वह वापस घर लौट आया था। घटना को घुमाने के लिए बहाने बनाने लगा। आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि मां को मारने का इरादा नहीं था। बीच में आने के कारण ईंट से हमला किया। बाद में लगा कि पिता पुलिस को बता देंगे। नीचे उताकर पिता की भी सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद कुछ देर के लिए रुका और मन में विचार आया कि वह खुद को भी मार ले। घर से बाहर जाने के बाद सीधे दुकान पर पहुंचा। दुकान में गल्ला से पांच सौ रुपये निकाले। रुपये निकालने के बाद मैनपुरी रोड की तरफ गया और तीन सौ रुपये का बाइक में पेट्रोल पड़वाया था। आरोपी ने मरने का विचार मनाया था। बताया...