पूर्णिया, फरवरी 1 -- बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती की हत्या के बाद अपराधियों ने उसकी लाश को ऐसी जगह फेंक दिया कि उससे दो जिलों की पुलिस के बीच विवाद पैदा हो गया। इसके बाद राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की मापी की गई। फिर तय हुआ कि यह मामला किस थाने के अंतर्गत आएगा। शव की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा और पूर्णिया जिले की सीमा पर बीते गुरुवार को एक शव होने की सूचना भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर थाना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि शव जिस जगह पड़ा हुआ है, वो ठीक दोनों जिलों की सीमा पर स्थित है। इसके बाद मधेपुरा और पूर्णिया जिले के राजस्वकर्मियों को बुलाकर नक्शा निकाला गया। फिर फीते से जमीन की मापी कर समाधान निकाला गया। इस बीच पांच घंटे तक शव घटनास्थल प...