एटा, सितम्बर 22 -- पोस्टमार्टम गृह पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर न आने पर ग्रामीणों ने घरवालों के साथ मिलकर रातभर तलाश किया। इस दौरान आरोपी भी साथ में तलाश करवाता रहा था। रविवार दोपहर तक आरोपी ने मृतक के घरवालों के साथ मिलकर तलाश करवाने का ड्रामा करता रहा। दोपहर बाद मलावन पुलिस ने गांव में आकर जांच करना शुरू किया। इसके बाद से वह गायब हो गया। रविवार दोपहर के बाद से भाग गया। पुलिस को जानकारी हुई कि आखिरी बार मृतक विशाल के साथ था। विशाल को पुलिस ने तलाश किया। विशाल नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है। इसी हरकतों के साथ चलते कुछ साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई और तीन बच्चों को भी साथ ले गई। आरोपी, इसके पिता साथ रहते थे। शराब के नशे में आरोपी ने पिता की भी पिटाई कर दी थी। इससे गुस्से में आकर पिता भी छोड़कर चले गए।...