मोतिहारी, मार्च 9 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन के टीकम ग्राम के किशोर सोनू कुमार की हत्या से उसके घर में चित्कार का माहौल पसरा है। ग्रामीण भी मातम में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार मृत किशोर सरल व मृदुभाषी स्वभाव का था। वह तीन भाईयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। इस घटना से मृत किशोर की मां,पिता,भाई व बहनें रोते-रोते बेहाल हो गए हैं। माता ललिता देवी की आंखों का आंसू सूखने का नाम नही ले रहा है। वह रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी। चित्कार मारकर वह कह रही थी कि 'कवना कसूरवा से हमरा बेटा के जान लेलअ हो बदमाशवे सब। भगवान तोहनी के नरको में जगह न दी। पिता जगदीश ठाकुर,बड़ा भाई मनोज ठाकुर,शशि कुमार,शादीशुदा बहनें सीमा देवी व पुष्पांजलि देवी को ढांढ़स बंधाते-बंधाते ग्रामीणों के आंसू बार-बार टपक जा रहे थे। ग्रामीण बताते हैं कि इस गांव के संजी...