कटिहार, जुलाई 20 -- आजमनगर। वर्ष 2011 से फरार हत्या के आरोपी को आजमनगर पुलिस ढूंढ रही है। हालांकि आजमनगर पुलिस के अधिकारियों द्वारा हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। परंतु लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है। इस बाबत न्यायालय के आदेश पर आरोपी पर दबाव बनाने हेतु कोर्ट में तुरंत हाजिर होने के लिए सहायक अवर निरीक्षक सुभाष चौधरी के द्वारा आरोपी अब्दुल रजाक के निवास स्थान पर इश्तिहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी के घर शनिवार के दिन कोर्ट में हाजिर होने के लिए इश्तिहार चिपकाया गया है। कोर्ट नोटिस मिलने के बाद भी अगर समय के अनुसार कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आरोपी के घर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...