गोपालगंज, मई 26 -- गोपालगंज। नगर थाना पुलिस ने रविवार रात हत्या के प्रयास, उत्पाद अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में दस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में पिता-पुत्र रामानंद राम व नंद कुमार राम, दो सगे भाई गणेश यादव व ईश्वर यादव, अशोक राम, हीरा यादव, जितेंद्र यादव, ओम प्रकाश निषाद, दारोगो महतो और बिन्दा राय शामिल हैं। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि कुछ आरोपी 6 वर्षों से फरार चल रहे थे। कार्रवाई में यूपी के कुशीनगर जिले के राजपुर गांव से एक शराब तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...