गोरखपुर, जुलाई 4 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद झंगहा पुलिस ने शुक्रवार को हरैया गांव में हुए जानलेवा हमले की घटना के एक आरोपी हरि प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। हरि प्रसाद सिंह सरस्वती विद्या मंदिर पक्की बाग में शिक्षक रहे हैं। वर्तमान में सांस्कृति प्रकोष्ठ में सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई को दो पक्षों में खेत में लगे बाउंड्री तोड़ने को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। इसमें अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिंपल सिंह व उनकी पुत्री अर्पिता पर जानलेवा हमला किया गया था। डिम्पल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हरि प्रसाद सिंह, देव प्रसाद, राम सिंह, श्याम सिंह सहित सहित कुल आठ लोगों पर तोड़फोड़ व हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था। इसमें एसआई अशोक कुमार सिंह, गोपी स...