छपरा, दिसम्बर 10 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी जलालपुर मोबाइल हब का मालिक किशुनपुर गांव के अरुण कुंवर का पुत्र आशुतोष कुंवर बताया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उस पर धारा 109 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी अपर थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने की। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पर जलालपुर थाना कांड संख्या 250/25 के प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस पर शराब कांड सहित आठ मामले थाने में दर्ज हैं। एक महीना पहले अजय कुंवर की पुत्री सोनिया कुमारी के सर पर फरसा से घायल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...