सहारनपुर, जनवरी 21 -- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक 18 जनवरी को तल्हेड़ी खुर्द गांव निवासी राजबीर उर्फ छोटा ने तहरीर देकर गांव निवासी सुभाष और उसके पुत्रों मोनू और सोनू के खिलाफ घर में रंजिशन घुसकर उसके और पत्नी के साथ मारपीट करने तथा बीच बचाव को आए पुत्र हर्ष पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया था। मंगलवार को मंगलौर रोड चौकी पुलिस ने तीनों को बस स्टेंड से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...