गंगापार, जुलाई 9 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी को कौंधियारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हुआ है। पीड़ित के भाई रहमान अली पुत्र मियादीन निवासी ग्राम बड़गोहना खुर्द द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, पूर्व कहासुनी के चलते आरोपी नचकऊ पटेल ने धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से नवाब अली पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर थाने में हत्या के प्रयास, गाली-गलौज आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कौंधियारा इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले नवाब अली से उसकी कहासुनी हो गई थी, जिससे नाराज़ होकर उसने बदला लेने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर...