कौशाम्बी, जुलाई 13 -- जेठ व ससुर की हत्या का प्रयास करने के मामले में ननुहा का पूरा निवासी महिला के खिलाफ न्यायालय ने गैरजमानती वारंट जारी किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ननुआ का पूरा मजरा भेलखा निवासी शिवकांती देवी का कहना है कि 16 अक्तूबर 2021 की रात देवरानी सरोज देवी पत्नी सुरेश पाल अपने बेटे मनीष कुमार व सहयोगी रमेश कुमार पुत्र मसुरियादीन और रामबदन पुत्र कंचन के साथ मिलकर ससुर कंधई लाल की पारिवारिक बातों को लेकर पिटाई कर रही थी। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पति सुग्गीलाल को भी पीटा था। हमलावरों ने पीड़िता के पति को चोट पहुंचाई थी। दोनों को पीटकर मरणासन्न कर दिया था। मामले में हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम हुआ था। विभिन्न कारणों को देखते हुए कोर्ट ने पिछले दिनों सरोज देवी के खिला...