मथुरा, नवम्बर 4 -- मथुरा। थाना शेरगढ़ पुलिस ने रविवार देर रात औधूता चौराहे से गांव की ओर से चेकिंग के दौरान हत्या के प्रयास में वांछित बाल अपचारी समेत तीन को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक शेरगढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार सुबह गांव औधूता में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान लाठी-डंडे चलने के साथ ही फायरिंग हो गयी थी। इसमें पड़ोसी युवक सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया था, जबकि मारपीट में तीन लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बाल अपचारी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार रात 11:15 बजे उप निरीक्षक सूरज तेवतिया ने औधूता चौराहे से गांव की ओर वांछित जनक सिंह, टिंकू निवासीगण गांव औधूता, शेरगढ़ को गिरफ्तार किया, जबकि बाल अपचारी को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर बाल अप...