नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से गुरुवार रात रंजिश के चलते हत्या के प्रयास में दो फरार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक कांस्टेबल भी गोलीबारी में घायल हो गया। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय फैजान और 23 वर्षीय साइकुल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की और आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वे गोलीबारी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश साइकुल के पैर में गोली मारकर दोनों को दबोच लिया। इसके बाद घायल कांस्टेबल व बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार किया गया। फैजान और ...