रुद्रपुर, जून 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को पीलीभीत यूपी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं पूर्व में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, 28 जुलाई 2024 को थाना निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी थी कि ट्रांजिट कैंप निवासी विक्की पुत्र गौतम मंडल पूर्व में हुए विवाद के चलते उसकी बेटी से रंजिश रखता था। आरोप था कि इसके चलते 27 जुलाई को विक्की ने अपने दो साथियों के साथ उसकी बेटी को जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी विक्की और उसके साथी अनूप राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि उनका साथी शाहू फार्म पिपरिया थाना गजरौला पीलीभीत निवासी प्र...