गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे एक आरोपी को गुरुवार को बेहटा नहर रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में दोनों पक्षों के चार लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आंबेडकर नगर कॉलोनी में 19 मई को वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट कर पथराव किया गया था। आरोप है कि इस दौरान एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की गई थी। मामले में पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया था। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के पीयूष, अमन, विशाल निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर और गौरव निवासी दिलशाद गार्डन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसीपी ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी नितिन निवासी बेहटा हाज...