पटना, नवम्बर 19 -- नौबतपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक मुकेश कुमार को पुनपुन से गिरफ्तार किया गया। वह हत्या के प्रयास मामले में आरोपित है। पुनपुन के मनोरा गांव निवासी मुकेश कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुनपुन थानाध्यक्ष बेवी कुमारी ने बताया कि करीब एक माह पहले मनोरा निवासी राजेश्वर प्रसाद पर हमला कर दिया था। पीड़ित ने मारपीट का आरोप मुकेश कुमार पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद से आरोपित मुकेश कुमार फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...